जम्मू कश्मीर जोजीला में जंग बर्फ और जवानों के हौसले के बीच थी. पुलिस टीम उस बर्फीले तूफान में फंस गई थी जो अपने शिकार को बख्शने के मूड में नहीं था. खून जमाने वाली सर्दी को जवानों ने अपने हौसले की गर्मी से पानी बनाकर जान बचा ली. बर्फबारी से पुलिस के जवानों की जंग घंटों से जारी रही. लेकिन बर्फ ने किसी को नहीं बख्शा दरअसल इस इलाके भारी बर्फबारी किसी भी वक्त सांसों को सर्द कर सकती है. तापमान भी लगातार खून को जमा रहा है. वाक्या दरअसल यूं है कि सोनमर्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ मंजूर अहमद मीर और उनकी टीम बर्फीले तूफान के बीच फंस गई थी. जीप फंस गई- जवानों की टीम फंस गई लेकिन इनके हौसले और हिम्मत नहीं थमी.
In a late evening on Wednesday, a rescue team headed by SHO Sonamarg Manzoor Ahmad Mir was clearing the stranded vehicles at Zojila when snowfall triggered landslides in the area. While returning from the avalanche prone area of Zero point Zojila, the team had a narrow escape as avalanches hit the area, a senior police official said. The rescue team included police personnel from police station Sonamarg, traffic police personnel and beacon officials.