दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. 'आज तक' से खास बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशाखोरी को खत्म करना उनकी पार्टी की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वो जनता को कोई मुफ्त चीज नहीं बांटना चाहते लेकिन जो जरूरी है वो हम जनता तक जरूर पहुंचाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि छात्रों को लैपटॉप, पेंशन और रोजगार दिलाने के लिए उनकी सरकार जोर-शोर से काम करेगी. साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष को दिखाना चाहते हैं कि काम कैसे किया जाता है.