उत्तर से दक्षिण तक आसमानी आफत से हाहाकार है. कुदरत की मार में 7 राज्यों में अब तक 718 लोगों की सांसें थम गईं. पहाड़ों पर बेहिसाब बरसात और बरसात के साथ भूस्खलन ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी है. वहीं कुदरत के क्रोध से केरल भी बच नहीं पाया. आधा केरल पानी-पानी है.