बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल में पिछले 3 दिनों में वायु सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर ने विन्चिंग के जरिए 600 से ज्यादा लोगों को निकाला. यहां के तालुका कुज़हुर में आर्मी ने मेडिकल कैंप लगाया है. देखिए आर्मी कैसे कर रही है बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता.