केरल में बाढ़ के बीच कोस्ट गार्ड की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम में जुटी हुईं हैं. अब कोस्ट गार्ड के ही हेलिकॉप्टर की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बता दें कि राज्य में जल प्रलय के रूप में आई बाढ़ का कहर अभी भी जारी है. राज्य में 10 लाख से अधिक लोग अभी भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. केरल में अभी तक बाढ़ के कारण कुल 373 मौतें हो चुकी हैं.