पिछले साल जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तो बार-बार यही कहते थे कि अब गुंडे थाने नहीं चलाएंगे...ना ही इस सरकार में गुंडों की चलेगी. चलेगा तो सिर्फ कानून का राज, लेकिन जब अपने ही विधायक गुंडे बने बैठे हैं, तो इनको हाथ लगाने में योगी सरकार कांप रही है. तीन दिन हो चुके हैं. रेप के आरोपी विधायक को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं पड़ी है. आरोपी विधायक मीडिया पर अपनी बेगुनाही के बयान देते फिर रहे हैं. उधर पीड़ित परिवार की चीखें पूरा देश सुन रहा है, जिसमें वो ये कह रहे हैं कि जब तक आरोपी विधायक अरेस्ट नहीं होते, तब तक उन्हें सरकार और सिस्टम पर भरोसा नहीं होगा. रोहित सरदाना के साथ देखिए खास कार्यक्रम खबरदार.....