भारतीय रेलवे कुछ विशेष लोगों को ट्रेन से सस्ते में सफर कराता है. इस कैटेगरी में 13 तरह के लोग आते हैं, जिनमें बुजुर्गों और दिव्यांगों के अलावा कुछ खास बीमारियों के मरीज भी शामिल हैं. मरीज अपने इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर आ जा सकें और उन पर किराए का बोझ थोड़ा कम पड़े, इसके लिए रेलवे उन्हें ट्रेन टिकट पर 100 फीसदी तक की छूट देता है. मरीजों के साथ-साथ उनके साथ सफर करने वाले एक सहायक की टिकट पर भी ये छूट लागू होती है.