परदेस से राहुल गांधी का सियासी सिरियल अटैक जारी है. लंदन में राहुल ने आरएसएस की तुलना अरब देशों के कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की.  राहुल के हमले का संघ प्रमुख ने इशारों में जवाब दिया. राहुल ने महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी RSS पर सवाल दागे.