प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों के विदेश दौरे के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली लौट आए. पालम एयरपोर्ट पर उनका विमान उतरा. प्रधानमंत्री मोजाम्बिक, द. अफ्रीका. तंजानिया, केन्या के दौरै पर थे. पीएम के इस दौरे पर चारों देशों के साथ कई अहम समझौते हुए.