सुशांत सिंह राजपूत केस में आजतक को महेश भट्ट और रिया के बीच व्हाट्स एप चैट मिली हैं. जिसमें रिया महेश भट्ट से सुशांत के साथ रिश्तों का जिक्र कर रही हैं. ये व्हाट्सएप चैट 8 जून के बाद की बताई जा रही है. जब रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था. मैसेज में रिया ने लिखा था आइशा आगे बढ़ चुकी है. आइशा महेश भट्ट की फिल्म जलेबी में एक किरदार का नाम था जिसका रोल खुद रिया चक्रवर्ती ने किया था. देखिए खबरें सुपरफास्ट.