मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक ठंड के सितम से लोग परेशान हैं. इस जबर्जस्त ठंड से कर किसी की मुसीबतें बढ़ गई है. उत्तरी राज्यों में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है. अब तो ये ठंड लोगों की जान भी लेने लगी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड और शीत लहर के साथ ही कोहरे के बढ़ने की भविष्यवाणी की है. रविवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली में ठंड ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 29 दिसंबर 2007 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
The cold wave has killed 2 people from Ichak in Hazaribagh, 1 from Palamu in Panki, 1 from Nirsa in Dhanbad and 1 in West Singhbhum District. The chilly weather in the Delhi-NCR region is because of the north-westerly winds from Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh. The NCR on Sunday recorded its coldest December temperature in the past 12 years with mercury dipping to 3.7 degrees Celsius, as a moderate cover of fog surrounded the city dropping visibility. So far, the second lowest minimum temperature for the month was recorded on December 29, 2007 at 3.9 degrees Celsius. According to the India Meteorological Department (IMD), shallow to moderate fog is likely to prevail in isolated places in morning hours during the next 3-4 days.