5 मार्च को नासिक से किसानों का जो जत्था नासिक से पैदल रवाना हुआ था वो आज तड़के मुंबई पहुंच गया है. कर्ज माफी और लागत से डेढगुना समर्थन मूल्य जैसी मांगों के साथ पचास हजार से ज्यादा किसान विधानसभा को घेरने के लिए इस समय आजाद मैदान में जमा है. इन किसानों ने 6 दिन में 180 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की है.