चीन ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. लेकिन वह अगर किसी से परेशान होता है तो वह है क्वाड (QUAD). यानी क्वड्रीलेटरल सिक्टोरिटी डायलॉग. इसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं. इसका मकसद है कि एशिया-प्रशांत में शांति स्थापित हो. किसी तरह का युद्ध न हो.