इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. वहीं, कई यूरोपीय देश भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. इसकी वजह है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की वो दवा, जिसे कोरोना के इलाज में संजीवनी बूटी माना जा रहा है. अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कोरोना संकट में उम्मीद बनी ये टेबलेट भारत से मांगी है. मीनाक्षी कंडवाल बता रही हैं अमेरिका समेत कई देश भारत से क्यों मांग रहे हैं ये दवा.