राजस्थान के कोटा में अस्पताल में बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है. बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. कोटा में बच्चों की मौत को लेकर BJP ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना साधा है. इस वीडियो में देखें कोटा के उस अस्पताल का हाल, जहां नन्हे बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा.
At least 100 infants have lost their lives at JK Lon Hospital in Kota. The death of children has created a stir across the nation. In an exclusive ground report from JK Lon hospital, watch the hygiene condition there.