केरल में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. जहां कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. दरअसल, केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से टेबलटॉप है. जिसे लैडिंग के लिए खतरनाक माना जाता है. एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. इस वीडियो में 3डी विजुअल से समझें कैसे हुआ ये हादसा.