इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस वक्त कुलभूषण जाधव पर सुनवाई हो रही है. भारत अपना पक्ष रख चुका है. भारत के वकील हरीश साल्वे ने दुनिया के सामने पाकिस्तान के पाप को सबके सामने रख दिया. साल्वे से जाधव की फांसी की सजा को मानवाधिकार का हनन करार देते हुए पाकिस्तानी झूठ की पोल खोल दी.
साल्वे ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तानी खुफिया एजेसी ने कुलभूषण को ईरान से उठा कर भारत का जासूस बताया और आनन फानन में फौजी अदालत से फांसी की सजा का एलान भी कर दिया. साल्वे ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान बार-बार राजनयिक मदद को नकारता रहा और किस तरह वीडियो से छेड़छाड़ कर कबूल नामा पेश किया.