प्रयाग में कुंभ शुरू होने में अब महज कुछ घंटों का समय बाकी है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज शाम को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा. जिसके बाद कुंभ का पहला शाही स्नान शुरू होगा. हालांकि देश भर में आज और कल दोनों ही दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. यानी आज भी गंगा में स्नान होगा लेकिन सब की नजर कल वाले शाही स्नान पर टिकी हुई हैं.
This year the auspicious Makar sankranti Festival is being celebrated on January 14 and 15. The day is dedicated to the Sun God and devotees express their gratitude for a good harvest. Many devotee to attend Kumbh Mela in Prayag and the Gangasagar Mela on the auspicious occasion. Kumbh shahi snan to take place on Jan 15 at Prayagraj.