उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कुंभ मेला 2019 पर आयोजित इंडिया टुडे राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में मेले की सुरक्षा के लिए किए गए इतंजामों का ब्यौरा दिया. ओपी सिंह ने कहा कि मेले की सुरक्षा में 22 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 80 बटालियनें की तैनात रहेंगी. ओपी सिंह ने कहा कि इस बार पहली बार एयरबॉर्न स्नाइपर्स को भी तैनाती किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए भव्य और दिव्य कुंभ का नारा दिया है तो पुलिस ने सुरक्षित कुंभ का नारा दिया है.
UP Police have made elaborate arrangements for the security of Kumbh Mela 2019 commencing from January 15. Speaking at India Today Kumbh Mela 2019 Round Table Conference, UP DGP OP Singh said that nearly 22 thousand police officials have been deployed for the Ardh Kumbh. Other than this 80 battalion of para military force will also be on duty. He said that for the first time airborne snipers will be deployed.