लद्दाख के बीजेपी सांसद नामग्याल जामयांग शेरिंग हाल ही में लोकसभा में अपने भाषण के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके बाद नामग्याल 15 अगस्त के मौके पर कुछ अलग ही रंग में नजर आए. खुशी में उन्होंने देर तक नगाड़ा बजाया. फिर अपने साथियों के साथ जमकर झूमे-नाचे. जिसने भी उनका डांस देखा वो दंग रह गया. ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. लेकिन क्या है लद्दाख के लाडले की भारत की पुरानी सरकारों से शिकायत, किन चीजों को लेकर है वर्तमान सरकार से अपेक्षा और क्या है लद्दाख को लेकर सपने. साथ ही उनकी निजी जिंदगी के अनछुए पहलू. इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश की इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने उनके साथ किए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.
Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal, who shot to fame with his speech in Lok Sabha after Ladakh was made a Union Territory, was seen dancing in Leh to celebrate the 73rd Independence Day. His these video took internet by storm. But Why he is so disoppinted with countries previous government, What is his expectations with current government and dreams about Ladakh development? News director of India Today Rahul Kanwal tried all this answers in exclusive interview with Ladakh MP.