देश का लद्दाख क्षेत्र कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है बीती रात लेह का तापमान माइनस 20 डिग्री तक जा लुढ़का. पानी के सभी तालाब और नदियां जमने के साथ साथ अब सिंधु नदी भी जमने लगी है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.