दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में म्यूजिशियन लगनजीता चक्रवर्ती ने शिरकत की. कार्यक्रम में लगनजीता ने इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को अपना पहला क्रश बताया. उन्होंने कहा- जब से मुझे क्रश शब्द का मतलब पता चला है राजदीप सरदेसाई मेरे सबसे पहले क्रश हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वे मेरे सामने बैठे हैं. काश मेरे पैरेंट्स यहां पर होते. एक समय था जब मैं राजदीप के अलावा किसी और से शादी ना करने की जिद पर अड़ी थी.