लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में एक 100 साल (100 Years) के साधु (Saint) लोगों को भीषण गर्मी (Heat Summer) से निजात दिलाने के लिए सिर पर आग रख कर और चारों तरफ आग जलाकर तप करने बैठ गए हैं. लखीमपुर खीरी जिले की सदर तहसील के रहने वाले बुजुर्ग साधु बाबा लखन दास त्यागी (Lakhan Das Tayagi ) लोगों के कल्याण और भारी वर्षा (Rain) की मांग को लेकर अपने सर पर आग (Fire)और चारों तरफ आग जला कर बैठ गए हैं. भीषण गर्मी और खुले आसमान के नीचे आग जलाकर तब कर रहे साधु की जानकारी जब लोगों को मिली तो मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गए. बाबा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. हर किसी ने हाथ जोड़कर बाबा से आशीर्वाद (Blessing) लिया.
A 100 years old Sadhu, from Lakhimpur Kheri of Uttar Pardesh has found a bizarre way to give relief to people from the scorching heat. He has surrounded himself from fire and is doing tapasya. Watch video.