यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पालिया थाना इलाके के इंद्रानगर मोहल्ले में एक शख्स को उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया. उसकी बिजली के खंभे से बांधकर बेहरमी से पिटाई की गई. पीड़ित शख्स की पहचान महेश नाम के शख्स के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक महेश नाम जब अपने दोस्त रियासत से दिया हुआ उधारी का 8 हजार रुपया वापस मांगने पहुंचा तो रियासत और उसके परिवार की महिलाओं ने बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बिजली के खंभे में बांधकर महेश की हो रही पिटाई का वीडियो मौके से निकल रहे युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो देखें.