आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चौथे मामले में फैसला आने के बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को जान का खतरा है. बीजेपी हमारे परिवार के खिलाफ षडयंत्र रच रही है. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ भी किया जा सकता है क्योंकि बीजेपी को डर है कि अगर लालू यादव जेल से बाहर रहेंगे तो आने वाले चुनाव में वो जीत नही पाएंगे.