लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इस मामले में मौनी बाबा बने हुए हैं और उन्हें अपना मौन तोड़ना होगा. वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वो अपने कैबिनेट से तेजस्वी यादव को हटाएं. उधर लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. रांची कोर्ट से बाहर निकलने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है.