बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने नया विकल्प देने की बात की थी. तब उन्होंने संघ मुक्त भारत बनाने की बात कहते हुए महागठबंधन करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस्तीफे से पहले नीतीश से हमारी बात हुई थी कि बैठकर गलतफहमी दूर की जा सकती हैं. नीतीश ने कभी भी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा था लेकिन उन्होंने पब्लिक में अपना पक्ष रख सफाई देने की बात जरूर कही थी.