उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद पहाड़ों का धंसना लगातार जारी है. चमेली से ऐसी ही एक डरावनी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. आबादी से सटे एक पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. देखते ही देखते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया. कई पेड़ भी मिट्टी धंसने की वजह से जड़ से उखड़ गए. उत्तराखंड से ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. कल बदरीनाथ हाइवे पर भी पहाड़ धंसने के चलते रास्ता बंद हो गया था. देखिए वीडियो.
Landslide in Uttarakhand is still continued due to heavy rains. These visuals are from Chamoli in which rocks started to fall down from a hill near a township. After few time a big part of the hill fell down on land along with many trees. Pictures like this are continuously coming from Uttarakhand, Watch video.