यूपी सरकार को लाउड स्पीकर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से फटकार लगी है. जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन की तैयारी में हैं. उत्तर प्रदेश में हर धार्मिक स्थल पर बजने वाले लाउड स्पीकर पर रोक लगाई जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया था कि लाउड स्पीकर बैन के बावजूद कैसे बज रहे हैं. जिसके बाद आईजी लखनऊ ने सारे कप्तानों को लाउड स्पीकर पर लगाम लगाने का आदेश जारी किया है. जिसमें बिना इजाजत लाउड स्पीकर नहीं बजाया जा सकेगा. वहीं तय शर्तों के बाद ही लाउड स्पीकर बजाने की इजाजत दी जाएगी.