दिल्ली हिंसा में आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद (निलंबित) ताहिर हुसैन के वकील मुकेश कालिया के कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही वकीलों ने हूटिंग की. मुकेश कालिया ने कहा किसी को भी डिफेंड करना कोई अपराध नहीं है मैं अपना काम कर रहा हूं. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने मुकेश कालिया से की खास बातचीत.