एलएसी के साथ साथ एलओसी पर भी हिंदुस्तान चौकन्ना है. हौसला बढ़ाने वाली खबर ये है कि स्वदेशी तेजस को पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर दिया गया है. इससे दो फायदे होंगे, पाकिस्तान ने गड़बड़ की तो तेजस तैयार और अगर उसके दोस्त चीन ने चालबाजी शुरू की तो एलओसी के लिए रवाना होने में तेजस को पल भर भी नहीं लगेगा. साथ ही इससे आत्मनिर्भर अभियान को बुलंदियों पर पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. तो अब दुश्मन के होश उड़ाने आ गया है तेजस का जोश. देखें ये रिपोर्ट.
First homegrown fighter aircraft, LCA Tejas has been deployed at the western front along the Pakistan border amid rising tensions with China along the Line of Actual Control(LAC). Watch the video for more information.