दिल्ली में रहने वाली करोड़पति लीना के लिए मामा का रिश्ता ही जान का दुश्मन बन गया. लीना की करोड़ों की पुश्तैनी जमीन पर इसके कंस मामा की काली निगाहें पड़ गईं.  जमीन के लिए कंस मामा ने कत्ल की साजिश रच डाली.