दिल्ली की करोड़पति लड़की लीना शर्मा के मर्डर की मिस्ट्री में बहन का पेच भी जुड़ गया है. मामा प्रदीप शर्मा ने जमीन के विवाद में मर्डर की बात कबूल की है. लेकिन सवाल उसकी सगी बहन हेमा और उसके जीजा के रोल को लेकर खड़ा है. क्या मर्डर में इनकी भी मिलीभगत थी?