111 साल के लिंगायत संत डॉ. शिवकुमार स्वामी की राजनीतिक हलको में गहरी पैठ थी. उनसे आर्शीवाद लेने के लिए प्रधानमंत्री से विपक्ष के भावी प्रधानमंत्री तक उनके मठ में आते थे. कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी जी 111 साल में से 90 साल काम ही करते रहे.