लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस लागू होने के बाद दिल्ली में आज यानी मंगलवार से डीटीसी, ऑटो और टैक्सी सेवाएं शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में दुकानें भी खुल गई हैं. इस वीडियो में देखिए डीटीसी बसों में किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. बता दें कि लोगों की सुविधाएं मुहैया कराने के लिहाज से दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4 के दौरान डीटीसी की बसें चलाने का फैसला लिया है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. मनी एक्सचेंज कम से कम हो इसके लिए डेली और मंथली पास को भी तवज्जो दी जाएगी. देखें वीडियो.
A day after Delhi government announced fresh guidelines for the fourth phase of lockdown, DTC buses ply on roads. People can be seen maintaining social distancing inside buses. Watch this video.