कोरोना से लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन की देशबंदी का ऐलान कर दिया है. मतलब पूरे तीन हफ्ते तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है. प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी. आज यानि बुधवार को लॉकडाउन का पहला दिन है. लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग जरूरत का सामान लेने के लिए बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में भी लोग सुबह-सुबह सब्जी-दूध खरीदने के लिए दुकानों के बाहर दिखे. जानिए अपने शहर का हाल.