राम मंदिर पर एक बार फिर से सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. 353 सीटों के साथ बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के सत्ता में दोबारा लौटने और नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर एक बार फिर से सत्ता दल राम मंदिर निर्माण की उम्मीद लगाई जा रही है. रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम का काम करना है और काम होकर रहेगा. राम मंदिर पर दंगल जारी है. मामले पर मध्यस्थता को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले में मध्यस्थता की जरूरत सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी पड़ेगी क्योंकि एक तरफ विजय जुलूस का माहौल होगा और दूसरी तरफ मातम का. देखें राम मंदिर पर बड़ी बहस.
As the BJP led NDA returned to power with 350 plus seats, the debate over Ram Mandir issue is in limelight again. RSS chief Mohan Bhagwat on Sunday hinted at stepping up efforts for construction of Ram Temple in Ayodhya. On the other hand BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said that once the Supreme Court gives its decision there will be celebrations at one side and mourning at another. Watch video for details.