दिल्ली में विजय चौक के इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए निकले 'मोदी'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले सदानंद नाईक कर्नाटक के उडपी के रहने वाले हैं. उन्होंने संवाददाता जितेन्द्र सिंह से बातचीत में पुराने लोगों के बजाए राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं से जुड़ने की जरुरत जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लोकसभा चुनाव के मौसम में इस बार भी मोदी सरकार का विश्वास लिए दिल्ली की सड़कों पर प्रचार के लिए निकले युवाओं से आजतक संवाददाता जितेन्द्र सिंह ने बात की. देखें ये वीडियो.