लोकसभा में आज तीन तलाक को अपराध बनाने वाला बिल चर्चा कर पास कर दिया गया. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है. इसके अलावा राज्यसभा में आज RTI संशोधन बिल पेश कर दिया गया, जिसके खिलाफ विपक्ष सदन में विरोध जता रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल RTI बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़े हैं. अब इस बिल को राज्यसभा से पारित कराने की चुनौती सरकार के सामने हैं जहां एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. देखिए वीडियो.