कहीं मोदी के विरोध में नारे और सड़क पर मार्च. कहीं मोदी के समर्थन में जयकारे और सलाम. मोदी के समर्थन और विरोध के इस कॉकटेल को देख कर हो सकता आप पहली नज़र में गच्चा खा जाएं. और सोचें तस्वीरें हिंदुस्तान के किसी इलाके की हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं. तस्वीरें लंदन की हैं. 24 कैरेट लंदन है. देखें वीडियो..