लंदन के मशहूर ZSL चिड़ियाघर के जानवरों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास था. इस दिन सभी क्रिसमस की ट्रीट मिली. तोहफे के तौर पर अलग-अलग जानवरों को उनका पसंदीदा खाना खिलाया गया. किसी को टोपी में, किसी को जुराब में तो किसी को डब्बे में उसका पसंदीदा खाना दिया गया. गिलहरियों से लेकर बंदरों और बाघ तक को ट्रीट मिली. बाघ को टर्की का भोजन मिला. ट्रीट देने का आइडिया भले ही चिड़ियाघर देखने आए लोगों को कुछ नया दिखाना हो लेकिन इस बहाने जानवरों की ऐश हो गई। जानवरों को भी क्रिसमस के त्योहार का माहौल बनता नज़र आया.
Treat time came with a festive twist for the animals at ZSL London Zoo this holiday season. Zookeepers surprised the ring-tailed lemurs, Bolivian black-capped squirrel monkeys, and a Sumatran tiger named Asim with some Christmas-themed grub.