लखनऊ के एक होटल में हुई दिल दहला देने वाली घटना में महिला और उसकी 4 बेटियों की हत्या कर दी गई. खुलासा हुआ कि बेटे अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. होटल के कमरा नंबर 109 में ठहरे परिवार के सदस्यों की नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी के बाद हत्या की गई. देखें लखनऊ हत्याकांड में खुलासे.