लखनऊ में शहर की दीवारों पर उपद्रवियों के पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को इस बाबत तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि किस नियम के तहत ये पोस्टर लगाए गए हैं? आज हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने पोस्टर पर संज्ञान लेते हुए योगी सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. इतना ही नहीं चीफ जस्टिस ने पूछा है कि आखिरकार किस नियम के तहत ये पोस्टर लगाए गए. देखिए वीडियो.
The Allahabad High Court will hear on Sunday, the case related to hoardings put up by Uttar Pradesh government, with names, addresses, and photos of those who were accused of violence during protests against Citizenship Amendment Act (CAA). The court of Chief Justice Govind Mathur has summoned the District Magistrate and Divisional Police Commissioner of Police of Lucknow in this case. Watch video.