149 साल बाद दुनिया एक महासंयोग की गवाह बनने जा रही है. आज रात पूरी दुनिया साल के दूसरे चंद्रग्रहण की गवाह बनने जा रही है. इसके साथ ही आज गुरु पूर्णिमा भी है. ये अद्भूत महासंयोंग 1870 के बाद अब होने जा रहा है. इस बार का चंद्रग्रहण का ग्रहण काल ऐसा है. जिसे संकट काल कहने से भी ज्योतिषी गुरेज नहीं कर रहे हैं.