क्या आपने पानी पर ट्रेन चलती देखी है. अगर नहीं देखी तो यहां देखिए. मुंबई में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब गया. इसके बाद ट्रेन पानी के बीच से गुजरती हुई ऐसे दिखाई दी मानो पानी पर ही चल रही है. मुंबई शताब्दी ठप है. सवाल है कि क्या ऐसे ही हाल में बुलेट ट्रेन चलेगी.