तस्वीरें ग्वाटेमाला की हैं... यहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसके बाद चारों ओर करीब 10 किमी के दायरे में लावा फैल गया था...कई रिहाइशी इलाके भी इसकी चपेट में आ गए थे...बाद में जब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया तो लावा के नीचे से एक के बाद 38 लाशें निकाली गई...लावा की चपेट में आकर 300 से ज्यादा लोग झुसले भी हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है...ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी सक्रिय है, लेकिन हाल में हुआ धमाका चार दशकों का सबसे जबर्दस्त धमाका है.