राजस्थान के सीकर से जहां एक भारी भरकम सांड एक घर की दूसरी मंजिल पर जा पहुंचा. दूसरी मंजिल पर बने छत पहुंचे सांड को नीचे उतारने के लिए पूरा मुहल्ला लग गया लेकिन किसी की तरकीब काम नहीं आ रही थी. सांड भी इस मुसीबत में पड़कर बेहाल हो रहा था. आखिरकार एक क्रेन की मदद से कई सौ किलो भारी सांड को छत से नीचे उतारा जा सका. सांड के रेस्क्यू ऑपरेशन में कई घंटे का वक्त लगा. हालांकि गनीमत ये रही कि इस राहत में सांड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और लोगों ने भी राहत की सांस ली.