राजस्थान के पाली में जमीन का झगड़ा ऐसा बढ़ा कि दो भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. बताया जा रहा है कि इन दो भाइयों में से एक का नाम लादूराम और दूसरे का भीकाराम है. लादूराम अपनी पत्नी के साथ खेत में बाड़ लगा रहा था. इसी दौरान उसके भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इन पर हमला कर दिया. फिर तो खूब लाठियां चलीं. पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. बस गनीमत यही रही कि इस पारिवारिक झगड़े में किसी की जान नहीं गई वर्ना जिस तरीके से हमला हुआ. कोई भी अनहोनी हो सकती थी.