आंधी की आफत के बीच फरीदाबाद में कबाड़ गोदाम में लगी आग. आग इस कदर तेज थी कि तेज हवा ने दूसरे कई गोदामों को चपेट मे ले लिया. लाखों का माल खाक हो गया.
गरमी आते ही आग का कहर शहर शहर फैल रहा है - महाराष्ट्र के बुलढाणा में प्लास्टिक से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान- हालांकि फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछारों से लोहा तो लिया लेकिन आग कंट्रोल में नहीं आ सकी.