उत्तर प्रदेश में जनता को अपराधियों से तुरंत राहत देने के लिए सूब में डायल 100 की गाड़ियां जगह-जगह तैनात की गई हैं। ऐसी ही एक डायल 100 की गाड़ी और उसके पुलिस वाले आजकल एक वायरल वीडियो में डांस की महफिल जमाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो यूपी के औरैया का है. देखिए कैसे गाने की धुन पर पुलिस वाले कुछ गांव वालों के साथ जमकर थिरक रहे हैं. इनमें से एक पुलिस वाले की कमर में पिस्तौल भी है. हैरानी इस बात की है कि इन्होंने डायल 100 की गाड़ी को खड़ा कर दिया है और तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं. अब इस दौरान अगर वायरलेस पर किसी अपराध की सूचना आ जाए तो सोचिए उसका क्या होगा. ऐसी तमाम बातों की परवाह अपनी ही धुन में नाचते पुलिस वालों को दूर-दूर तक नहीं दिखती. ये वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंचा तब उन्होंने जांच की और वीडियो को सही पाया जिसके बाद कार्रवाई का भरोसा दिया.
Lunch Break: UP cops caught dancing on Bhojpuri song, inquiry ordered
The cops, who were on the Dial 100 duty under the Uttar Pradesh Police Emergency Management System, were caught on camera as they danced openly.
The cops, who were on the Dial 100 duty under the Uttar Pradesh Police Emergency Management System, were caught on camera as they danced openly.